UG UNDER CBCS 2024-28 SEMESTER II EXAM FORM

आवश्यक दिशानिर्देश 
  1. कॉलेज पोर्टल पर परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन संख्या का उपयोग करे तथा विश्वविधालय के पोर्टल पर परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए विश्वविधालय द्वारा प्राप्त यूजर आई डी तथा पासवर्ड का उपयोग करे
  2. सभी छात्र छात्रा ऑनलाइन भुगतान करने से पहले अपना नाम पिता का नाम रजिस्ट्रेशन संख्या आवश्यक रूप से मिला ले उसके बाद ही पेमेंट करे I
  3. किसी कारणवश भुगतान विफल हो जाने पर छात्र के खाता से पैसा कट जाता है तथा रसीद डाउनलोड नहीं हो पाता है तो वैसी परिस्तिथि में  छात्र दोबारा भुगतान करने से पहले अपना विवरण को कॉलेज से जाँच करा ले I
  4. सफल रूप से परीक्षा फार्म भरे हुए छात्रों का सूची कॉलेज के पोर्टल पर प्रकाशित किया जायेगा जिसमे अपना विवरण चेक कर ले अन्यथा एडमिट कार्ड नहीं आने पर सारी जवाबदेही आपकी होगी I
  5. विश्वविधालय पोर्टल पर ऑनलाइन करते समय विषय का चयन बास्केट के अनुसार ही करे अन्यथा गलती होने पर सारी जवाबदेही आपकी होगी
कॉलेज में जमा करने हेतु आवश्यक कागजात-
  1. SEM-II नामांकन रसीद की छायाप्रति I
  2. महाविधालय के पोर्टल पर ऑनलाइन जमा शुल्क की छायाप्रति
  3. मगध विश्वविधालय के पोर्टल पर ऑनलाइन जमा शुल्क की छायाप्रति I
नोट :- सबसे पहले कॉलेज के पोर्टल पर ऑनलाइन शुल्क जमा करेंगे उसके बाद कॉलेज से अपना Subject Basket फॉर्म प्राप्त कर उसे अपने विभागाध्यक्ष से वेरीफाई कराकर विश्वविधालय के पोर्टल पर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से परीक्षा शुल्क जमा करेंगे I

दोनों ( कॉलेज एवं विश्वविधालय ) पोर्टल पर फीस  जमा करने के उपरांत ही आपका परीक्षा फार्म पूर्ण रूप से भरा हुआ माना जायेगा I

भुगतान सम्बंधित शियाकत Click Here

Examination Form Last Date:- 29-05-2025
FEE DETAILS
CASTE CATEGORY
COLLEGE FEE
UNIVERSITY FEE
TOTAL FEE PAID

GENERAL / BC-II / EWS

900+ (CONVENIENCE FEE-36)

800+(CONVENIENCE FEE-18)

1754

SC / ST / BC-I (EBC )

900+(CONVENIENCE FEE-36)

800+(CONVENIENCE FEE-18)

1754