UG UNDER CBCS 2023-27 SEMESTER V EXAM FORM

आवश्यक दिशानिर्देश 
  1. कॉलेज पोर्टल पर परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन संख्या का उपयोग करे तथा विश्वविधालय के पोर्टल पर परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए विश्वविधालय द्वारा प्राप्त यूजर आई डी तथा पासवर्ड का उपयोग करे
  2. सभी छात्र छात्रा ऑनलाइन भुगतान करने से पहले अपना नाम पिता का नाम रजिस्ट्रेशन संख्या आवश्यक रूप से मिला ले उसके बाद ही पेमेंट करे I
  3. किसी कारणवश भुगतान विफल हो जाने पर छात्र के खाता से पैसा कट जाता है तथा रसीद डाउनलोड नहीं हो पाता है तो वैसी परिस्तिथि में  छात्र दोबारा भुगतान करने से पहले अपना विवरण को कॉलेज से जाँच करा ले I
  4. सफल रूप से परीक्षा फार्म भरे हुए छात्रों का सूची कॉलेज के पोर्टल पर प्रकाशित किया जायेगा जिसमे अपना विवरण चेक कर ले अन्यथा एडमिट कार्ड नहीं आने पर सारी जवाबदेही आपकी होगी I
  5. विश्वविधालय पोर्टल पर ऑनलाइन करते समय विषय का चयन बास्केट के अनुसार ही करे अन्यथा गलती होने पर सारी जवाबदेही आपकी होगी
कॉलेज में जमा करने हेतु आवश्यक कागजात-
  1. SEM-V नामांकन रसीद की छायाप्रति I
  2. SEM-IV ADMIT CARD की छायाप्रति I
  3. महाविधालय के पोर्टल पर ऑनलाइन जमा शुल्क की छायाप्रति
  4. मगध विश्वविधालय के पोर्टल पर ऑनलाइन जमा शुल्क की छायाप्रति I

दोनों ( कॉलेज एवं विश्वविधालय ) पोर्टल पर फीस  जमा करने के उपरांत ही आपका परीक्षा फार्म पूर्ण रूप से भरा हुआ माना जायेगा I

Examination Form Last Date:- 26-09-2025

  • Before Proceed For UG CBCS 2023-27 SEM V EXAMINATION FEE ONLINE, kindly read Instructions related to Application for Admissions
  • Please Enter Fee Amount in the Field only for which you wish to Pay
  • Click on below checkbox for proceeding further and Kindly Enter Student_Registration_No

SEM-V EXAMINATION FORM ELIGIBLE STUDENT LIST ( CLICK HERE )