आवश्यक दिशानिर्देश
- नामांकन सत्यापन हेतु इंटरमीडिएट मार्कशीट की मूलप्रति लाना अनिवार्य है I
- किसी भी कॉलम को अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में ही भरे तथा ADDRESS वाला कॉलम में अपना पूरा पता लिखे जैसे ( VILL-……………. POST-……………. PS-…………… DIST-…………….. )
- किसी भी छात्र/छात्रा का नामांकन किसी भी परस्थिति में ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायेगा I
- अतः सभी छात्र/छात्रा ऑनलाइन चालान जमा करने के पश्चात् अपना सभी कागजात संलग्न कर नामांकन फार्म सही सही भरकर नामांकन काउंटर पर जमा करना सुनिश्चित करेंगे I
- किसी कारणवश भुगतान विफल हो जाने पर छात्र के खाता से पैसा कट जाता है तो वैसी स्थिति में छात्र दोबारा भुगतान करने से पहले अपना विवरण को कॉलेज से जाँच करा ले I
- भुगतान असफल होने के बाद भी छात्र के अकाउंट से पैसा कट जाता है तो वह पैसा उसी अकाउंट में सात दिन के भीतर Refund हो जाता है तथा वह छात्र फिर से भुगतान की प्रक्रिया करेंगे I
- छात्र / छात्राओ तथा साइबर कैफ़े संचालक इस बात का ध्यान रखे की वो एक समय एक ही छात्र का आवेदन भर सकते है I
- आपके सारे original documents का भौतिक सत्यापन निर्धारित तिथि के अंदर होने के बाद ही महाविद्यालय में आपका नामांकन सुनिचिशित होगा |
- SC/ST छात्र एवं सभी वर्ग के छात्राओं द्वारा नामांकन मद में ली जानेवाली राशि राज्य सरकार से प्राप्त होने पर वापस कर दिया जायेगा
नामांकन में लगने वाला आवश्यक कागजात-
- नामांकन हेतु चयनित OFFER LETTER की छायाप्रति I
- नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन की छायाप्रति
- ऑनलाइन नामांकन शुल्क जमा किए गए रसीद की दो प्रति
- मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट के अंकपत्र की छायाप्रति I
- पासपोर्ट साइज एक फोटो I
- जाति ( BC/SC/ST/EBC ) प्रमाण पत्र की छाया प्रति I
- आधार कार्ड की छायाप्रति I
- SLC / CLC की मूलप्रति ( ORIGIONAL )
Admission Last Date:- 23-07-2025
- Before Proceed For Admission Fee receipt form Sem-II 2024-28, kindly read Instructions related to Application for Admissions
- Please Enter Fee Amount in the Field only for which you wish to Pay
- Click on below Online admission link and Kindly Enter your Registration No
FEE DETAILS CATEGORY- GEN/BC-II/BC-I
2855.00+Transaction Charge
FEE DETAILS CATEGORY- SC / ST
2255.00+Transaction Charge