आवश्यक दिशानिर्देश
- स्नातक खण्ड-1 तथा स्नातक खण्ड-2 के परीक्षा में पास छात्र / छात्रा ही खण्ड-3 में परीक्षा फार्म भरने के योग्य है I
- किसी भी छात्र/छात्रा का परीक्षा फार्म किसी भी परस्थिति में ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायेगा I
- कॉलेज पोर्टल पर परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन संख्या का उपयोग करे तथा विश्वविधालय के पोर्टल पर परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए विश्वविधालय द्वारा प्राप्त यूजर आई डी तथा पासवर्ड का उपयोग करे
- सभी छात्र छात्रा ऑनलाइन भुगतान करने से पहले अपना नाम पिता का नाम रजिस्ट्रेशन संख्या आवश्यक रूप से मिला ले उसके बाद ही पेमेंट करे I
- किसी कारणवश भुगतान विफल हो जाने पर छात्र के खाता से पैसा कट जाता है तथा रसीद डाउनलोड नहीं हो पाता है तो वैसी परिस्तिथि में छात्र दोबारा भुगतान करने से पहले अपना विवरण को कॉलेज से जाँच करा ले I
- सफल रूप से परीक्षा फार्म भरे हुए छात्रों का सूची कॉलेज के पोर्टल पर प्रकाशित किया जायेगा जिसमे अपना विवरण चेक कर ले अन्यथा एडमिट कार्ड नहीं आने पर सारी जवाबदेही आपकी होगी I
कॉलेज में जमा करने हेतु आवश्यक कागजात-
- पार्ट 3 नामांकन रसीद की छायाप्रति I
- महाविधालय के पोर्टल पर ऑनलाइन जमा शुल्क की छायाप्रति
- मगध विश्वविधालय के पोर्टल पर ऑनलाइन जमा शुल्क की छायाप्रति I
नोट :- सबसे पहले कॉलेज के पोर्टल पर ऑनलाइन शुल्क जमा करेंगे उसके बाद विश्वविधालय के पोर्टल पर ऑनलाइन शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे दोनों पोर्टल पर फीस जमा करने के उपरांत ही आपका परीक्षा फार्म पूर्ण रूप से भरा हुआ माना जायेगा I